Thursday, 5 July 2018

रब एक है पर नाम अनेक

रब एक है पर नाम अनेक 

ऐ चाँद तू एक हैं
पर तुझे बनाने वाले अनेक क्यों ?
हैं जमीं एक, मिट्टी हवा पानी एक
पर है उसके नाम अनेक क्यों ?
न वो बदला रंग पानी का 
रखा एक ही आसमान 
फिर बनाकर रूप उसके अनेक 
हम खुद को बाटें क्यों ?
देकर नाम मज़हबी
करते अपने स्वार्थ पुरे
भूल कर मानवता स्नेह और प्रेम
न जाने चले है हम किस और
ऐ चाँद तू एक हैं
पर तुझे बनाने वाले अनेक क्यों ?

No comments:

Post a Comment

हे प्रभु , ये कैसी बिडम्बना है ! (Corona Pandemic)

 काल बैठा आज समय चक्र पे  कर रहा तांडव नृत्य है  घुट घुट सिमट रही ज़िन्दगी  लाचार सिस्टम की व्यस्था है  हे प्रभु , ये कैसी बिडम्बना है ! लिपट...